रुडकी, दिसम्बर 14 -- बरसात के दिनों में सुखदेव नगर को जलभराव से निजात मिलेगी। रामनगर चौक से आजादनगर चौक के बीच नाले के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। नगर निगम की ओर से यह नाला बनवाया जा रहा है। इस नाले के बनने से पानी निकासी और बेहतर होने की उम्मीद है। इसके अलावा बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या भी नहीं रहेगी। सुखदेव नगर में बरसात के दिनों में जलभराव होता है। सुखदेव नगर के बाहर हाइवे पर बने नाले की निकासी ठीक न होने की वजह से यह समस्या आती है। जिसके चलते बड़े नाले के निर्माण का कार्य शुरू किया गया है। रामनगर चौक से आजाद नगर चौक के बीच यह नाला बनवाया जा रहा है। सीसी से यह नाला बनवाया जाएगा। नाले के बनने से पानी निकासी बेहतर होगी और बरसात के दिनों में जलभराव से निजात मिलने की भी उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...