अररिया, अगस्त 20 -- भरगामा, एस। भरगामा थाना पुलिस ने सुकेला से एक नाबालिग लड़की को बरामद किया है। नाबालिग लड़की भरगामा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लड़की के पिता के आवेदन पर भरगामा थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। मामले में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।भरगामा थाना के दारोगा नीतीश कुमार ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुकेला से नाबालिग को बरामद किया है। उन्होंने बताया कि लड़की के पिता के आवेदन पर भरगामा थाना में मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...