बागेश्वर, मई 21 -- बागेश्वर। जिले में जंगली सुअरों का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से जंगली सुअर ने मजबे निवासी एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला कर दिया। उस वक्त वह आलू के खेत में काम कर रहा था। नीचे के खेत में गिरने से उनकी जान बच गई। ग्रामीणों की चीख पुकार के बाद सुअर जंगल की ओर भाग गया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मजबे निवासी 35 वर्षीय दीप जोशी पुत्र स्व. प्रेम बल्लभ जोशी मंगलवार की देर शाम अपने आलू के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान सुअरों के झुंड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...