नोएडा, अगस्त 5 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम की मंगलवार की शाम कार सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भाग गया। घायल बदमाश कुख्यात सुंदर भाटी गिरोह का सदस्य है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि स्वाट टीम और सेक्टर इकोटेक-1 थाने की टीम डिक्सन कंपनी कट के पास बैरियर लगाकर जांच रही थी। इसी बीच बिना नंबर प्लेट लगी कार को रुकने का इशारा किया गया। कार सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी। पीछा करने पर बदमाशों ने बंद भट्ठे के पास कच्ची सड़क पर गाड़ी को गड्ढे में छोड़कर पुलिस टीम पर पुनः फायर कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसक...