मैनपुरी, नवम्बर 12 -- एसटीएफ लखनऊ और मैनपुरी वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान किशनी क्षेत्र से 197 जिंदा कछुओं को बरामद किया है। ये कछुआ मैनपुरी और आसपास के जिलों से एकत्रित करके उत्तराखंड ले जाए जा रहे थे। सुंदरी प्रजाति के इन कछुओं का इस्तेमाल शक्तिवर्द्धक दवाओं में किया जाता है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि पहले भी मैनपुरी में कछुओं की तस्करी के रैकेट का खुलासा किया गया। वन विभाग ने बरामद कछुओं को सुरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया है। दो तस्कर भी पकड़े गए हैं। मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भेजा गया है। एसटीएफ कानपुर की टीम को कछुओं की तस्करी का इनपुट मिला था। इस इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम मंगलवार की रात मैनपुरी आ गई। वन विभाग के क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेंद्र प्रताप, विवेकानंद दुबे, शोएब अंसारी, शिवम पाठक, शिव राठौर, विपिन...