टिहरी, दिसम्बर 2 -- त्रिवेणी कौथिग की पहली सांस्कृतिक संध्या जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने नाम रही। उनके गीत और जागरों पर नई टिहरी में दर्शक रातभर झूमते रहे। प्रीतम ने भी दर्शकों की फरमाइश पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। खासकर ध्याणि बल काटि ते असीना.., किमसारी हाट मां.., सुंदरा छोरी ..और गजिमाला.. पर पूरा पंडाल नृत्य करते दिखा। मेला में दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक कलाकार मंजू नौटियाल और गजेंद्र राणा सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। बीती सोमवार रात को बौराड़ी स्टेडियम में त्रिवेणी कौथिग की पहली सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट व पद्मश्री प्रीतम भरतवाण और उनकी टीम ने समा बांध दिया। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक किशोर ने कहा कि मेले जहां मेलजोल के साधन हैं...