दरभंगा, अक्टूबर 1 -- दरभंगा। शहर के सुंदरपुर छठी पोखर पर रावण वध की तैयारी पूरी हो चुकी है। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति सुंदरपुर छठी पोखर की ओर से वर्ष 1983 से यहां रावण वध होता चला आ रहा है। इस वर्ष रावण के पुतले की लंबाई करीब 60 फीट रखी गई है। इसे स्थानीय कलाकार जितेंद्र ठाकुर प्रत्येक वर्ष बनवाते हैं। रावण वध के मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां जुटती है। दरभंगा के अलावा आसपास के जिले से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। पूजा समिति के सचिव लालटून यादव ने भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन से पुलिस बलों की अधिक संख्या में तैनाती की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...