भागलपुर, जुलाई 6 -- पीरपैंती थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात केलाकट्टी जुलूस में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिजली खंभे में लगे बजरंगबली के झंडे को खींच लिया गया। जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए, दोनों पक्षों से बातचीत की है। लोगों ने घटना की निंदा की है। पीरपैंती थाना में एसडीपीओ कहलगांव टू डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता ने उक्त बातें बताई। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को निर्धारित समय एवं निर्धारित रूट से जुलूस ले जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर साइबर डीएसपी अश्विनी कुमार श्रीवास्तव और पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...