नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। बकरीद के लिए दिल्ली में बकरों की मंडी सज गई है। शनिवार को बकरीद मनाई जाएगी। ऐसे में न सिर्फ दिल्ली बल्कि आसपास के शहरों से भी लोग बकरे खरीदने जामा मस्जिद के पास बकरा मंडी पहुंच रहे हैं। बरबरी, अलवरी, जमनापारी, जखराना, ब्लैक बंगाल, मेवाती समेत कई अन्य नस्लों के बकरे सुंदरता और उनके वजन के हिसाब से पसंद किए जा रहे हैं। बाजार में बकरे की कीमत 10 हजार से 2.5 लाख रुपये तक पहुंच गई है, लोग अपने बजट के अनुसार बकरे पसंद कर रहे हैं। दिल्ली में बकरों का बड़ा बाजार है और खरीदार भी ज्यादा हैं। इसको लेकर आगरा, मेवात और आसपास के अन्य शहरों से भी कारोबारी बकरे बेचने भी दिल्ली में पहुंचे हैं। आगरा से आए कारोबारी समीर ने बताया कि वजनी बकरों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। 60 किलोग्राम से लेकर 100 किलोग्राम त...