बागेश्वर, जून 13 -- बागेश्वर। वाइल्ड फिल्म्स इंडिया के बैनर तले एक सात सदस्यीय टीम ने कुमाउं हिमालय की सुंदरढुंगा खाल (5654 मीटर) पर सफलतापूर्वक फतह किया। यह वह दर्रा है जो 1934 के बाद से अज्ञात और अछूता पड़ा था। जीतू दानू व उत्कर्ष यादव नेतृत्व में टीम ने यात्रा छह दिनों में पूरी की, जबकि सामान्यत इस रूट को पार करने में 12 से 14 दिन लगते हैं। आठ जून की सुबह चार बजकर 50 मिनट में टीम बेस कैंप से रवाना हुई। दोपहर 11:55 बजे दर्रे पर चढ़ाई पूरी की, और यह पूरी चढ़ाई सच्चे अल्पाइन स्टाइल में की गई। शिखर की अंतिम चढ़ाई मात्र सात घंटे में पूरी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...