रामनगर, जुलाई 28 -- रामनगर। सुंदरखाल गांव में एक ग्रामीण की झोपड़ी में चोरों ने सेंध लगा दी। आरोपी घर में रखे सोने व चांदी के आभूषण ले उड़े। ग्रामीण के अनुसार करीब दो लाख के आभूषण चोर ले गए हैं। सुंदरखाल निवासी सुनीता देवी पत्नी कृपाल टम्टा ने बताया कि गांव में उनकी झोपड़ी है। एक तरफ सामान रखा है, झोपड़ी की दूसरी ओर वह लोग सोते हैं। बताया कि रविवार रात उनका परिवार सो रहा था, तभी मिट्टी की दीवार तोड़कर चोर घर में घुसे और आभूषण रखे बक्शे को ले गए। बताया कि बक्शे में रखे आभूषणों की कीमत करीब दो लाख रुपये है। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...