सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय कस्बे के मुहल्ला बभनैयापूरब स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में शनिवार की सुबह सुंदरकांड पाठ का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और वातावरण राम भक्ति से गूंज उठा। मुख्य पुजारी उदयभान पांडेय ने बताया कि जहां सुंदरकांड पाठ होता है। वहां की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और घर-परिवार में सुख, शांति व समृद्धि का आगमन होता है। उन्होंने कहा कि सुंदरकांड मन को दृढ़ता, साहस और सकारात्मक शक्ति प्रदान करता है। मंदिर समिति के अध्यक्ष कमल नयन तिवारी, देवेश तिवारी, संजय पाठक, पिंकू तिवारी, रामजीत तिवारी सहित अन्य सदस्यों ने पाठ के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद विधिवत हवन सम्पन्न कराया गया और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

हिंदी हि...