मुरादाबाद, मई 17 -- कटघर गुलाबबाड़ी में सामूहिक श्री राम चरितमानस महातम एवं सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इसमें कथा व्यास धीरशांत दास ने कहा सुंदरकांठ राम चरित मानस का हृदय स्वरूप है। उन्होंने बताया भगवान श्री राम के अनन्य भक्तों में श्री हनुमान के गुणों से सुसज्जित इस ग्रंथ का कोई भी मंत्र अन्य मंत्रों से अधिक शक्तिशाली होता है। हनुमान जी श्री हरि भक्तों को उनकी उपासना के फल में बल और शक्ति देते हैं। उन्होंने कहा सुंदरकांड की एक एक पंक्ति और उसका अर्थ भक्त को हार नहीं मानने देता, रोग दूर करता और दरिद्र को खत्म करता है। नियमित सुंदरकांड पढ़ने से आने वाली समस्या दूर हो जाती है। पूजन रामवती एवं राम सिंह ने कराया। व्यवस्था में ललित कश्यप, मृणालिनी कश्यप, पंकज कुमार, अनीता कश्यप, दीपक कुमार, कियांश कुमार, शिवांश कुमार, चंदर प्रजापति, बा...