शामली, दिसम्बर 13 -- शनिवार को नगर के मोहल्ला हकीमान मे स्थित हनुमान मंदिर में आयोजित सुंदर कांड मे प्रवचन करते हुए कथावाचक राज राजेश्वर महाराज ने कहा संपूर्ण विश्व में भगवान हनुमान जी के अनेक स्वरूपों की पूजा वंदन की जाती है जिसमें पंचमुखी अवतार अति प्रचलित है।हनुमान जी के पंचमुखी अवतार का आध्यात्मिक महत्व यह है कि यह रूप ज्ञान, शक्ति, सुरक्षा और संतुलन का प्रतीक है, जो भक्तों को सभी दिशाओं (पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, ऊर्ध्व) से आने वाले संकटों से बचाता है, भय और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है, और जीवन में समृद्धि, बुद्धि, और आध्यात्मिक उन्नति प्रदान करता है, विशेषकर अहिरावण का वध करने और राम-लक्ष्मण को बचाने की कथा से जुड़ा है, जो भक्ति और समर्पण की पराकाष्ठा दिखाता है। उन्होंने कहा हनुमान मुख (पूर्व): भक्ति, शक्ति,आत्मविश्वास और दृढ...