सीतापुर, मई 20 -- रामपुर मथुरा। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा परिसर, थाना, संगत चौराहा स्थित हनुमान मंदिर, पंचवटी चौराहा आदि स्थानों पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन तथा भंडारे का आयोजन किया गया। कस्बे में गोस्वामी तुलसीदास द्वारा स्थापित किले वाले हनुमान मंदिर पर सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। लहरपुर। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जी का पूजन अर्चन और भंडारों की भारी घूम रही। पूर्व विधायक सुनील वर्मा द्वारा पैतृक गांव गूरेपारा में बड़े मंगल के अवसर पर सुंदरकांड, हनुमान चालीस पाठ के साथ 101 कन्याओं के भोजन व दक्षिणा के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। नगर के प्रमुख चौराहे खतराना चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक आशीष मेहरोत्रा द्वारा किया गया।

हिंदी हिन्दु...