चम्पावत, जुलाई 3 -- लोहाघाट के सुंई पऊ गांव में एक टेलर को सांप ने डस लिया। घायल टेलर को उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद घायल टेलर की हालत में सुधार है। जानकारी के अनुसार खटीमा नगला तराई निवासी संजय ढाली (45) लोहाघाट के सुंई पऊ के छमनियां तोक में लंबे समय से कपड़े की सिलाई का काम करता है। बुधवार देर रात सांप ने टेलर के पैर में डस लिया। एनयूजे संगठन के कोषाध्यक्ष गौरी शंकर पंत और भूपेंद्र ने टेलर को लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सोनाली मंडल ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है। इधर, घटना के बाद टेलर ने उसी वक्त सांप को एक डिब्बे में बंद कर दिया। जिसे वह अपने साथ अस्पताल ले गया। जिससे कि चिकित्सक सांप के जहरीले होने की क्षमता की पहचान कर सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...