चम्पावत, फरवरी 2 -- लोहाघाट। ग्राम पंचायत सुंई पऊ के गलचौड़ा और छमनियां में लगातार गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत है। लोगों ने वन विभाग से गुलदार पकड़ने की मांग की है। सुंई क्षेत्र के महेश चंद्र, राहुल कुमार, गिरीश चंद्र पांडेय, विनोद कुमार ने बताया कि लंबे समय से गुलदार पॉलीटेक्निक, रोडवेज वर्कशॉप, स्टेडियम, गलचौड़ा आदि क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। लोगों ने बताया इससे पहले पूर्ति निरीक्षक कार्यालय, छमनियां प्राकृतिक जल स्रोत के पास गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई दे रही थी। गुलदार आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर मवेशियों को निवाला बना रहा है। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर वन विभाग के रेंजर दीप जोशी ने लोगों से‌ सावधानी बरतने की अपील की है।

ह...