प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 5 -- कुंडा। नगर पंचायत कुंडा के मेन चौराहा निवासी महरानी दीन केसरवानी का 48 वर्षीय बेटा राजू उर्फ अरविंद केसरवानी घर में निर्माण कार्य करा रहा है। सोमवार शाम करीब चार बजे वह छत पर चल रहे काम को देखने गया। छत से उतरते समय सीढ़ी पर पैर फिसलने से वह गिर गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बगैर पुलिस को खबर दिए शव लेकर घर चले गए। मंगलवार सुबह उसका अंतिम संस्कार करेंटी गंगा घाट पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...