आरा, नवम्बर 25 -- आरा। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिलौटी गांव में मंगलवार की दोपहर सीढ़ी से गिरकर एक बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी बालक बिलौटी गांव निवासी दशरथ पासवान का सात वर्षीय पुत्र श्रीरंजन पासवान है। दशरथ पासवान ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में छत पर खेल रहा था। छत से उतरने के दौरान वह सीढ़ी से गिर पड़ा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस हादसे में जख्मी बालक के सिर में काफी गंभीर चोटें आई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...