फतेहपुर, मार्च 4 -- बिंदकी, संवाददाता। शादी समारोह में शामिल होने आया युवक एक दिन पहले सीढ़ी से गिरकर गंभीर घायल हो गया था जिसको इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन बेहाल हो रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के नंदौली गांव में एक दिन पहले रविवार को रिश्तेदारी में शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आया युवक 22 वर्षीय नीर सिंह राजपूत पुत्र विजयपाल राजपूत निवासी ग्राम चित्तापुर थाना कल्याणपुर सीढी से गिरकर घायल हो गया था। जिसकों इलाज के लिए सीएचसी बिन्दकी में भर्ती कराया गया। सोमवार की दोपहर को हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल में ...