दरभंगा, जून 19 -- दरभंगा। गंभीर रूप से जख्मी समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंह चौक, ठीकडीह निवासी लालू मुखिया (35) की मौत इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह डीएमसीएच में हो गई। उन्हें बेहोशी की हालत में इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई घूरन कुमार मुखिया ने बताया कि बुधवार की देर शाम बारिश शुरू हो गई थी। उनके भाई छत से कपड़े उतारकर नीचे आ रहे थे। इसी दौरान पांव फिसलने से वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान डीएमसीएच में उनकी मौत हो गई। वे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...