प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 25 -- कुंडा। हथिगवां थाना क्षेत्र के डांडी नौबस्ता गांव निवासी श्याम कुमार की 30 वर्षीय पत्नी पूजा देवी किसी काम से घर की छत पर गई थी। उतरते समय सीढ़ी पर असंतुलित होकर नीचे गिर गई। नगर पंचायत कुंडा के स्टेशन रोड निवासी जीतलाल का 45 वर्षीय बेटा विनय केसरवानी घर के छत पर गया था। सीढ़ी पर असंतुलित होकर नीचे गिर गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...