बस्ती, सितम्बर 11 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र के बैजीपुर गांव में रात करीब आठ बजे सीढ़ी से गिरकर 55 वर्षीय दीनानाथ गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के लोगों ने उन्हें गंभीरावस्था में पीएचसी बनकटी ले गए, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बैजीपुर निवासी दीनानाथ रात में सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़ रहे थे तभी उनका पैर फिसल जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दीनानाथ की मौत हो गई। दीनानाथ की पत्नी आशा, बेटे अशोक और संजय समेत पूरे परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...