सीतामढ़ी, मई 1 -- पुपरी। घर के सीढ़ी व झूला से गिरकर अलग-अलग स्थानों पर दो बच्ची जख्मी हो गए। जख्मी में नानपुर बेंगहा के नीतीश कुमार की पुत्री मानशी कुमारी (दो) व वलहा मकसूदन के बबलू राय की पुत्री चंचल कुमारी 02 माह शामिल है। दोनों जख्मी बच्ची को एसडीएच, पीएचसी पुपरी में भर्ती कराया गया है। जख्मी मानसी को सीटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। मानशी कुमारी सीढ़ी से गिरकर जख्मी हुयी है। जबकि दो माह की चंचल झूला टूटने के कारण गिरकर जख्मी हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...