हाथरस, अक्टूबर 6 -- हाथरस। ब्लॉक मुरसान के पैंठगांव में बम्बा की पटरी पर मीठे पानी के लिए पानी की टंकी और सीसी नाला निर्माण कार्य विकास खंड मुरसान क्षेत्र पंचायत निधि से कराया गया। जिसका लोकार्पण ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने फीता काटकर किया। ग्रामीणों ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर पगड़ी पहनाकर पीतांबर उढाकर स्वागत व सम्मान किया। रामेश्वर उपाध्याय ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के आशीर्वाद से मेरे बड़े भाई स्वर्गीय रामवीर उपाध्याय ने पूरे जनपद के प्रत्येक गांव के सर्व समाज में विद्युतीकरण, नाली सड़क, खरंजा, सामुदायिक केंद्र, बारातघर व हैंडपंप आदि कार्य कार्य कराये है। जो भी कार्य शेष रह गये हैं, उनको जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की निधि से जल्द से जल्द पूरा करा दिया जाएगा। इस मौके पर गौरव शर्मा प्रधान, पंकज शर्मा, महेश ...