अमरोहा, जून 14 -- अतरासी में नेशनल हाईवे से अमरोहा की ओर जाने वाली करीब एक किमी सीसी रोड पर जलभराव की समस्या बनी है। राहगीरों संग वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को हुई हल्की बरसात के बाद शनिवार को भी सड़क पर पानी भरा रहा। दोपहिया वाहन सवारों को ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि अतरासी में सीसी रोड व नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके चलते नाले बंद पड़े हैं। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नतीजा पानी सड़क पर भर जाता है। कई-कई दिन तक सड़क पर पानी भरा रहने से यातायात संचलन में भी बाधा आ रही है। परेशान ग्रामीणों संग वाहन चालकों ने जिम्मेदार अफसरों से समस्या के समाधान की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...