बांदा, मई 27 -- बांदा। संवाददाता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाईंपार के लोहार तलैया के राकेश, हरिशचंद्र, वंशगोपाल, लल्लू, तोताराम, राजकुमार, बिंदा, रैकू, फूलचंद्र, रामप्रसाद, द्वारिकाप्रसाद आदि ने मंगलवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि सांसद निधि से बनी सीसी रोड पर फाटक लगाकर दीवार खड़ी कर कब्जा कर लिया है। शिकायत करने पर गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है। इससे लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है। सड़क कब्जामुक्त कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...