जौनपुर, अगस्त 20 -- जौनपुर, संवाददाता सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में सोमवार को अपराह्न सीसी रोड का निर्माण कराने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए। मारपीट में घायल हुए सात लोगों का पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया। हमजापुर गांव से पीआरवी पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति को गांव के कुछ लोगों ने कमरे में बंद कर रखा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे में बंद प्रकाश को बाहर निकाला। तभी प्रकाश और रामाश्रय के बीच सड़क निर्माण को लेकर झड़प शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दुसरे को मारना पीटना शुरू कर दिए। मौजूद पुलिस ने किसी तरह से दोनों पक्ष को समझाकर शांत कराया। मारपीट के दौरान एक पक्ष से 53 वर्षीय प्रकाश, 44 वर्षीय रीत, 20 वर्षीय प्रियंका तथा दूसरे पक्ष से 54 वर्षीय रामाश्रय, 21 वर्षीय सुनील, 30 वर्षीय सरिता, 38 ...