सहारनपुर, जून 11 -- नकुड़ नगर के केएलजीएम इंटर कॉलेज के सामने करीब तीन वर्ष पूर्व बनी सीसी सड़क अचानक उखड़कर करीब एक फीट ऊपर उठ गई। जिसे देख आसपास के दुकानदार घबरा गए। नगर पालिका चेयरमैन ने पालिकाकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर वहां लाल झंडी लगवा दी है। नगर पालिका प्रशासन की ओर से करीब तीन वर्ष पूर्व केएलजीएम इंटर कॉलेज के सामने सीसी सड़क का निर्माण कराया था। मंगलवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे कॉलेज के गेट के सामने यह सड़क स्पीड ब्रेकरनुमा करीब एक से डेढ़ फीट ऊपर उठ गई और इसके नीचे नाली जैसी दिखने लगी। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि जैसे ही सड़क ऊपर उठ़ी इसमें धुएं जैसा अजीब गुबार सा निकला। जिससे दुकानदार घबरा गए और लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पालिका कार्यालय में दी गई। जिसके बाद पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता पालिकाकर्मियों के साथ मौके ...