कानपुर, नवम्बर 4 -- कानपुर। कानपुर क्लब कमेटी द्वारा आयोजित सीसीपीएल सीजन 7 टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार से हो गई। जो 9 नवंबर तक खेला जाएगा। सेक्रेटरी ऋषि कात्याल ने बताया कि इस वर्ष टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमें सभी खिलाड़ी क्लब के सदस्य ही होंगे। टूर्नामेंट का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य के साथ सद्भाव, खुशहाली बढ़ाना है। तीन लीग मैच के बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा। क्लब कमेटी के चेयरमैन ब्रिगेडियर शब्बारुल हसन, सचिव, सीसीपीएल कमिश्नर तनवीर लांबा, डायरेक्टर राघवेंद्र चंद्र सेठ, संजय गुप्ता, सोनू छटवाल और उत्कर्ष गोयल के निर्देशन में आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...