चम्पावत, मई 1 -- लोहाघाट। पंचेश्वर कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान कई प्रतिष्ठान स्वामियों को नोटिस दिए। कोतवाली पंचेश्वर प्रभारी हेमंत कठैत के निर्देश पर पुल्ला, किमतोली और मडलक बाजार की दुकानों का निरीक्षण किया। कुछ प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कुछ प्रतिष्ठानों में कैमरे न लगाए जाने पर उन्हें कैमरों की उपयोगिता की जानकारी दी। पुलिस ने दुकानदारों को कैमरा लगाने के लिए नोटिस दिए।

हिंदी हिन�द�स�तान की स�वीकृति से �चटीडी�स कॉन�टेंट सर�विसेज़ द�वारा प�रकाशित...