सीतापुर, मार्च 6 -- महमूदाबाद। महिला अस्पताल में तैनात कंप्यूटर आपरेटर की अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि उन्होंने अपनी बाइक अस्पताल परिसर में लॉक करके खड़ी की थी, किंतु शाम को बाइक नहीं मिली। अस्पताल का सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक करने पर एक युवक बाइक ले जाता दिखाई दे रहा है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...