बिहारशरीफ, फरवरी 7 -- सीसीटीवी बंद नहीं करने पर फायरिंग और पथराव दुकानदार ने 19 लोगों के खिलाफ दीपनगर थाने में करायी एफआईआर फायरिंग और पथराव का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल फोटो : सीसीटीवी: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों में राइफल से फायरिंग करता युवक। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र की तुंगी पंचायत के कल्याणपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा के विजर्सन के दौरान सीसीटीवी बंद न करने पर कुछ बदमाशों ने दुकानदार के साथ गाली गलौज की। इतना ही नहीं पथराव करते हुए फायरिंग भी की। कुछ लोगों ने बदमाशों की करतूत को कैमरे कैद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया है। वायरल वीडियो में कुछ युवक हाथों में कट्टा लेकर डांस करते हुए दिख रहे हैं। एक वीडियो में राइफल से फायरिंग करते तो दूसरे वीडियो में पथराव करते की युवा नजर आ रहे हैं। हालांकि, 'हि...