आजमगढ़, मई 8 -- आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्कूल प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज से मोबाइल चोर को तलाश कर पुलिस ने हवाले कर दिया। दउरपुर कमालपुर निवासी सभापति सिंह विद्यालय के प्रबंधक है। विद्यालय के चौकीदार जितेंद्र सिंह की मार्च से मई तक पांच मोबाइल चोरी हो गई थी। सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद थी। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर अमरेश निवासी देवपुर कमालपुर थाना जीयनपुर को पकडा गया है जिससे चार मोबाइल बरामद हुई। प्रबंधक ने चोर को पुलिस को हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...