सहारनपुर, अगस्त 7 -- गंगोह । काफी वजनी लोहे के जाल को चोरी कर लिया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कई मौहल्लों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर फुटेज में जाल ले जाते दिखाई दे ही गये। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने दो युवको को पूछताछ के लिए पकड़ लिया। मौहल्ला टांकान निवासी जंगबहादुर ने थाने में तहरीर देकर कहा था कि 1 अगस्त को उसके घेर से 2 कुंतल का लोहे का जाल चुरा लिया। आस पड़ोस में पूछने पर कोई जानकारी नही मिली। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर युवकों की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों को थाने ले गई। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया कि अतिशीघ्र चोर पुलिस की गिरफ्त में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...