रिषिकेष, मार्च 9 -- तीर्थनगरी में लोगों की सुरक्षा और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए जहां नये सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं पुराने कैमरों को दुरुस्त कराया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुलिस की मांग पर 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की है। ऋषिकेश कोतवाल राजेंद्र खोलिया ने बताया कि दो दिन पूर्व उन्होंने वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मांग पत्र सौंपा था। जिसके माध्यम से उन्होंने तीर्थनगरी में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों की जानकारी दी थी। कहा कि प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है, चारधाम यात्रा का संचालन भी यही से किया जाता है। इसके अलावा कांवड़ मेला के दौरान भी श्रद्धालुओं की आमद लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये मुख्य चौराहों, तिराहों औ...