गाजीपुर, मई 19 -- जमानियां। कोतवाली परिसर में रविवार को व्यापारियों के साथ बैठक की गई। इस दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा, सीओ राम कृष्ण तिवारी और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने व्यापारियों से अपने दुकानों और प्रतिष्ठानों के आगे सड़क पटरी पर अतिक्रमण करना छोड़ दें, क्यों कि अतिक्रमण से अक्सर दुर्घटनाएं हुआ करती हैं। इसके साथ ही दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने व्यापारियों को बताया कि सीसीटीवी कैमरा से इसका से अपराधों की रोकथाम और निगरानी में मदद करना है और उसके लाभ के बारे में भी जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि नगर में यदि कोई अपराध होता है, तो सीसीटीवी फुटेज...