लखनऊ, सितम्बर 13 -- सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एम्मार कॉलोनी के सामने एक घर का ताला तोड़कर घुसे चोर सीसीटीवी कैमरा बंद कर 50 हजार का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित अमित कुमार तिवारी के मुताबिक 15 जुलाई को चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 50 हजार का घरेलू सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय चोरों ने घर का सीसीटीवी भी बंद कर दिया। लेकिन दूसरी ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हो गई। पीड़ित ने बताया कि 11 अगस्त को उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की थी, लेकिन रिस्पॉन्स नहीं मिला तो 12 सितंबर दोबारा थाने में तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...