रामपुर, मई 26 -- राजगीर से हरिद्वार जा रही साप्ताहिक फेस्टेवल एक्सप्रेस ट्रेन पर रामपुर से मूंढापांडे रेलवे स्टेशन के बीच एसी कोच पर पत्थर मारने के मामले में आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे लाइन के आसपास नजर रखी। इस दौरान सीआरपीएफ कैंप के पास लगे कैमरे को भी चेक किया गया। इसके साथ ही रेलवे लाइन के आसपास मुखबिर भी तैनात किए गए है। वंदेभारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंक कर शीशा तोड़ने की घटना के बाद इसी तरह की एक और वारदात शनिवार को हुई थी। गाड़ी संख्या 03223 राजगीर से चलकर हरिद्वार जा रही थी। ट्रेन जैसे ही रामपुर बार्डर से मुरादाबाद बार्डर के पास पहुंची तो बी-4 के सीट संख्या 50 के कोच पर एक पत्थर आकर लगा था। जिससे शीशा चटक गया था। ट्रेन में सवार यात्री से मिली जानकारी के बाद रामपुर आरपीएफ ने पटरियों के पास पेट्रोलिंग की आरोपी की तलाश की थी। इस बीच रेलवे...