गया, अक्टूबर 22 -- सीसीए के तहत 17 बदमाशों को किया गया थाना बदर सीसीए के तहत 114 को दिया गया है नोटिस चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष करना है उद्देश्य - निर्देश गया जी, प्रधान संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में 17 बदमाशों का थाना बदर किया गया है। यह कार्रवाई बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए)2024 के धारा 3 के तहत की गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि चुनाव की अवधि में किसी प्रकार से व्यवधान डालने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अबतक 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इनके खिलाफ हुई है कार्रवाई: बोधगया थाना निवासी महेश यादव को डोभी थाना बोधगया थाना क्षेत्र के उमेश यादव को डोभी थाना चंदौती थाना क्षेत्र के मनीष कुमार को डोभी थाना चंदौती थाना क्षेत्...