मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ मंडल में चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध छह जिलों के 76 बीएड कॉलेज नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) की मान्यता सूची से बाहर हो गए हैं। इन कॉलेजों के नाम एनसीटीई से मान्यता प्राप्त कॉलेजों की सूची में नहीं हैं। कुछ दिनों पहले ही एनसीटीई ने उत्तर प्रदेश के 12 सौ से अधिक बीएड कॉलेजों की मान्यता खत्म कर दी थी। सीसीएसयू के ये 76 बीएड कॉलेज हैं। विवि ने फिलहाल इन कॉलेजों के नाम बीएड काउंसिलिंग के लिए नहीं भेजे हैं। विवि ने आज एक बजे तक इन 76 कॉलेजों को समस्त प्रमाणों के साथ अपनी स्पष्ट रिपोर्ट देने को कहा है। ऐसा नहीं होने पर विवि इन कॉलेजों के नाम काउंसिलिंग में शामिल नहीं करने की रिपोर्ट भेज देगा। सबसे ज्यादा कॉलेज मेरठ के एनसीटीई की मान्यता सूची बाहर कॉलेजों में सबसे ज्यादा मेरठ से हैं। मेरठ से 33 कॉलेजों का नाम ...