मेरठ, सितम्बर 22 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस का 37वें दीक्षांत समारोह आज सुबह दस बजे से शुरू होगा। समारोह में मेडल से उपाधि तक छात्राओं का दबदबा रहेगा। समारोह में कुलाधिपति, पूर्व राष्ट्रपति डॉ.शंकर दयाल शर्मा पदक और चौधरी चरण सिंह स्मृति प्रतिभा पुरस्कार सहित 64 प्रायोजित और 177 कुलपति स्वर्ण पदक मेधावियों को दिए जाएंगे। एक लाख 19 हजार सात उपाधियां डिजिलॉकर में अपलोड होंगी। इसमें 52 हजार 759 छात्र और 67 हजार 148 छात्राएं हैं। छात्रों के आज कैंपस पहुंचने की सोशल मीडिया पर अपील के बीच समारोह में कड़े सुरक्षा प्रबंध रहेंगे। विवि ने सभी पदक, प्रमाण पत्र, उपाधि और विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र पाने वाले विद्यार्थी एवं अभिभावकों को हर हाल में नौ बजे तक ऑडिटोरियम में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्थिति में निमंत्रण पत्र और आईकार्ड बिना प्...