बोकारो, नवम्बर 12 -- करगली, प्रतिनिधि। सीसीएल की विजिलेंस टीम मंगलवार को ढोरी प्रक्षेत्र के एएडीओसीएम यानी अमलो परियोजना पहुंचकर संप्रेषण संबंधित सभी उपकरणों की जांच की। परियोजना स्थित सभी कांटा घर व चेक पोस्ट सहित संबंधित कागजातों को देखा। इस दौरान संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से सवाल-जवाब भी किए गए। विजिलेंस टीम ने तौल केंद्र पर लगे उपकरणों की स्थिति का जांच किया। मालूम हो कि विजिलेंस सोमवार से ही प्रक्षेत्र के एसडीओसीएम यानी कल्याणी परियोजना सहित क्षेत्रीय विक्रय कार्यालय, जीएम कार्यालय स्थित आईसीसीसी, वीटीएस व आरएफआइडी कार्यालय में गहन जांच की। हालांकि विजिलेंस टीम में शामिल तीन अधिकारियों संतोष प्रजापति, विजय कुमार और ओमप्रकाश अग्रवाल ने अपने स्तर से कुछ भी बताने से इंकार किया। क्षेत्रीय संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चल रहे संप्...