गिरडीह, मई 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। चार अज्ञात चोरों द्वारा सीसीएल के शिफ्ट वाहन को रात में रोकने का प्रयास किया गया। इस दौरान जमकर गाली-गलौज की गई और धमकाया गया। साथ ही वाहन पर पत्थर भी फेंके गये। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में सोमवार को सीसीएल गिरिडीह क्षेत्र के सुरक्षा इंचार्ज नकुल कुमार नायक द्वारा लिखित शिकायत की गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। नकुल का कहना है कि कबरीबाद खुली माइंस के सहायक प्रबंधक गुड़गु रामसागर द्वारा एक आवेदन मिला है। जिसमें बताया गया है कि रात में 10:50 बजे शिफ्ट वाहन के लौटते समय कोयला खदान के मुख्य द्वार के पास चार अज्ञात चोरों के द्वारा जबरन वाहन रोकने की कोशिश की गई। गालियां दी, धमकाया व पत्थर भी फेंके। खदान संचालन में बाधा डालने एवं अवैध गतिविधियों को बढ़ाया देने के उद्देश्य से इस तरह की घटनाएं बार...