बोकारो, नवम्बर 4 -- बेरमो, प्रतिनिधि।सीसीएल में महाप्रबंधक स्तर के कई अधिकारियों का स्थानांतरण व पदस्थापना किया गया है। कुछ महाप्रबंधक को मुख्यालय बुला लिया गया है तो कुछ का प्रक्षेत्र बदल दिया गया है। इस संबंध में मुख्यालय के उप प्रबंधक (एचआर अधि. स्था.) अंकुर गौतम ने आफिस आर्डर जारी किया है। इसके तहत बेरमो कोयलांचल अंतर्गत बीएंडके प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार का स्थानांतरण कर दिया गया है। इनको मगध-संघमित्रा प्रक्षेत्र का महाप्रबंधक बनाया गया है। जबकि अरगड्डा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार झा को बीएंडके प्रक्षेत्र का नया महाप्रबंधक बनाया गया है। इसके अलावा सीसीएल मुख्यालय के जीएम-एचओडी आपरेशन डिपार्टमेंट के राजीव सिंह को रजरप्पा प्रक्षेत्र का महाप्रबंधक, रजरप्पा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कल्याण जी प्रसाद को हजारीबाग प्रक्...