बोकारो, नवम्बर 20 -- जरीडीह बाजार। आजसू पार्टी के जिला सचिव हेमंत तांती ने सीसीएल बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किया है। जिक्र किया कि बोकारो कोलियरी डीडी माइंस विस्तार को लेकर चार नंबर क्षेत्र से हटाने जाने वालों के लिए पहले आवास की व्यवस्था करायी जाय। इस क्षेत्र में वर्षों से रहनेवाले 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग गरीब व दिहाड़ी मजदूर हैं। क्षेत्र के पंचायत भवन व सामुदायिक भवन सहित और कई सरकारी भवनों को तोड़ा जा चुका है। सीसीएल प्रबंधन रथ मंदिर के साथ-साथ सभी सरकारी भवनों को एक स्थान पर व्यवस्थित ढंग से निर्माण कराए तथा सड़क, पानी व बिजली सहित अन्य सुविधा मुहैया कराए। मांगों पर जल्द पहल नहीं की गई तो आंदोलन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...