बोकारो, नवम्बर 9 -- करगली, प्रतिनिधि। करगली स्थित सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के एरिया कार्यालय में एरिया फाइनेंस मैनेजर जी चौबे को उनके हेड क्वार्टर स्थानांतरण के अवसर पर विदाई दी गयी। चौबे ने नये एरिया फाइनेंस मैनेजर प्रशांत प्रियदर्शी सिंह को पदभार दिया। विदाई समारोह में महाप्रबंधक संजय कुमार झा ने गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं अन्य अधिकारी और कर्मियो ने चौबे को योगदान और कार्य की सराहना की। यूनियन प्रतिनिधि, संवेदक एवं प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा कि चौबे ने अपने कार्यकाल में परियोजना के प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के सहयोग में अहम योगदान दिया। परियोजना के विस्तार और सुचारू संचालन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। ग्रामीणों ने बताया कि उनके सहयोग और मार्गदर्शन को क्षेत्रवासी हमेशा याद रखेंगे। एसओ माइनिंग केएस ...