बोकारो, नवम्बर 4 -- अंगवाली। कोयला खान भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय-2 रांची द्वारा अपने तमाम पेंशनधारियों को बेहतर सेवा प्रदान किए जाने के उद्देश्य से सोमवार को सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत जीएम ऑफिस लेडीज क्लब में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए प्रक्रिया की गई परंतु सर्वर की धीमी गति के कारण शिविर पूरी तरह से सफल नहीं हो सकी। यहां मात्र अस्सी पेंशनरों के प्रपत्र के तहत विभागीय अधिकारियों व कर्मियों द्वारा सेवा दिया जा सका। समीपस्थ कॉलोनी एवं दूर दराज से संबंधित दस्तोवज लेकर आए महिला-पुरुष पेंशनरों को बेरंग लौटना पड़ा। प्रारंभ में जीएम रंजय कुमार सिन्हा, एसओपी (एचआर) माला कुमारी, मैनेजर (एचआर) सुरेश कुमार सिंह व भविष्य निधि आयुक्त (रांची) सुमन उरांव द्वारा संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। आगंतुक...