रांची, अगस्त 30 -- रांची, संवाददाता। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के मुख्यालय में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर इस माह सेवानिवृत्त होने वाले 6 कर्मचारियों को विदाई दी गई। इसके साथ ही सीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त हुए कुल 91 कर्मियों को भी उनके क्षेत्रों में विदाई दी गई। मुख्यालय से सेवानिवृत्त हुए प्रमुख अधिकारियों में रत्नेश जैन, नवनीत कुमार, के. रामाकृष्णा, सुबोध कुमार, शाहिद जमाल और शशि कांत सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर निदेशक हर्ष नाथ मिश्र और चंद्र शेखर तिवारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...