बोकारो, अक्टूबर 1 -- बेरमो, प्रतिनिधि। सीसीएल ढोरी व बीएंडके प्रक्षेत्र में 30 सितंबर को विदाई समारोह मनाया गया। ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत नारायण मांझी को सेवानिवृत्त होने पर ढोल-बाजा के साथ कर्मचारियों ने स्वागत किया। कुल नौ कर्मियों को विदाई दी गयी। महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में समारोह में जीएम रंजय सिन्हा‌ सहित अधिकारियों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र व उपहार भी भेंट किया गया। एसओपी कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक अविनाश सिंहा व तौकीर आलम तथा यूनियन प्रतिनिधियों में बैजनाथ महतो, जितेंद्र दुबे, विनय सिंह, विकास सिंह, महेंद्र सिंह व जवाहरलाल यादव के अलावा राम देश राम, संजय रविदास, शिव‌‌ महतो, संतोष महतो, बलराम तिवारी, उमा शंकर, विक्की महतो, ओम सिंह, राज ...